पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के समन्वय से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का उतरोत्तर विकास होगा। ये बातें बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बीसीसीआई के एजीएम में शामिल होने के बाद कही। विदित हो कि कई वर्षों के बाद बीसीसीआई के एजीएम में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।
श्री तिवारी ने कहा कि देश के क्रिकेट के लिए आज का दिन यादगार रहेगा, क्योंकि 33 महीने के बाद बीसीसीआई में निर्वाचित कमेटी ने कार्य भार ग्रहण किया है, अब बीसीसीआई और बीसीए दोनों जगह नई और उर्जावान कमेटी ने कार्य भार ग्रहण किया है। श्री तिवारी ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता है कि बिहार क्रिकेट में बीसीसीआई के सहयोग से विकास का कार्य कर सकूं।