पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में श्यामल सिन्हा इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 17 मई से आयोजित किया जायेगा।
पिछले टूर्नामेंटों के आधार पर यह टूर्नामेंट भी आठ जोनों में बांट कर आयोजित किया जायेगा।
मगध जोन : नवादा, नालंदा, जहानाबाद,शेखपुरा, गया। मेजबान जिला-शेखपुरा
शाहाबाद जोन : मेजबान कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर।
सेंट्रल जोन : समस्तीपुर, मेजबान बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, सहरसा, खगड़िया।
वेस्टर्न जोन : पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मेजबान सीवान।
पाटलिपु्त्र जोन : पटना, वैशाली, मेजबान सारण और अरवल।







