पटना, 25 सितंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सत्र 2023-24 में आयोजित होने वाली घरेलू सीरीज में भाग लेने वाली विभिन्न टीमों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कड़ी में आगामी 27 और 28 सितंबर को कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी में बिहार अंडर-23 और सीनियर वीमेंस क्रिकेट टीम के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया जाना है। यह पहले यह ट्रायल 24 और 25 सितंबर को होना था पर बारिश के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
इस ट्रायल में हिस्सा लेने वाली प्लेयरों का लिस्ट जिला संघों से मांगा गया है। यह लिस्ट जिला संघ को अपने जिला संघ के लेटर पैड पर देना है जिसमें प्लेयर के आधार नंबर के साथ-साथ माता-पिता के आधार नंबर का जिक्र अवश्य होना चाहिए। अंडर-23 कैटेगरी में वे ही खिलाड़ी ट्रायल दे पायेंगी जिनका जन्म 1.9.2000 या उसके बाद हुआ हुआ।
इन जिला के प्लेयरों का 27 सितंबर को होगा ट्रायल
पश्चिमी चंपारण, गया, जहानाबाद,भोजपुर, वैशाली,सीवान, सारण, गोपालगंज, ईस्ट चंपारण, बक्सर, अरवल, नवादा,मुंगेर, लखीसराय, रोहतसा, शिवहर,शेखपुरा और सीतामढ़ी।
28 सितंबर को इन जिलों के प्लेयरों का ट्रायल
अररिया, बांका, बेगसूराय, भागलपुर, नालंदा, दरभंगा, औरंगबाद, जमुई, कैमूर, मधेपुरा,मधुबनी, मुजफ्फरपुर, कटिहार, खगड़ियो किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सुपौल और पटना।
खिलाड़ियों को अपने साथ यह लाना होगा
. (मूल और रंग
फोटोकॉपी)।
रंगीन फोटो (पासपोर्ट साइज-2)
डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र
पते का प्रमाण (मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट/आधार)
पैन कार्ड
रद्द किया गया चेक.
उच्च शिक्षा प्रमाणपत्र (19 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के लिए)
पिछले 3 वर्षों की अंकतालिका, स्कूल त्याग प्रमाण पत्र (अंडर-23) और हायर एजुकेशन सर्टिफिकेट (सीनियर)