27 C
Patna
Friday, November 22, 2024

बिहार क्रिकेट : अगर ऐसा है तो जिला संघों के होश ठिकाने पर ?

पटना। बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान में किये गए संशोधन के अभिलेखन से संबंधित प्रस्तुत दस्तावेज पर अपनी मुहर लगा दी है। इस खबर के फैलते ही बिहार क्रिकेट जगत में खुशी की लहर है। सभी बीसीए के वर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी समेत वर्तमान कमेटी के पदाधिकारियों को व्यक्तिगत तौर पर मिलकर या दूरभाष पर या अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो लगा कर बधाईयां दे रहे हैं। सब एक सुर में कह रहे हैं कि अब बिहार में क्रिकेट के विकास बना रोड़ा खत्म हो गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1024x576.jpg

हालांकि यह संस्पेस कायम है कि निबंधन विभाग ने पुरानी कमेटी (गोपाल बोहरा के नेतृत्व वाली) या नई कमेटी (राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व वाली) द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज पर मुहर लगाई है। खेलढाबा को निबंधन विभाग और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसमें कहा जा रहा है कि नई कमेटी (राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व वाली) द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज पर मुहर लगी है। जानकार कहते हैं कि अगर नई कमेटी के दस्तावेज पर निबंधन विभाग ने मुहर लगाई है तो जिला संघों को संशोधन पर जश्न मनाने की बजाए अपने अधिकार व स्वायता के हो रहे हनन के लिए सोचना होगा। अगर वे सच्चाई जान जायेंगे तो उनके होश ठिकाने पर आ जायेंगे।

इसे भी पढ़ें : बिहार क्रिकेट जगत के लिए बड़ी खबर, बीसीए के रजिस्ट्रेशन की बाधा खत्म, चहुंओर खुशी

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

खेलढाबा को मिली जानकारी के अनुसार लोढ़ा कमेटी के नियम ‘one state-one Vote’ की तर्ज पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के भी संविधान one District-one Vote की बात कही गई है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान के कंडिका संख्या 3(a)ii के अनुसार NO District shall have more than full member (किसी भी जिले में पूर्ण सदस्य से अधिक नहीं होंगे) की बात का जिक्र है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-alpha.jpeg

इससे इतर नई कमेटी ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान में किये गए संशोधन के अभिलेखन से संबंधित जो दस्तावेज निबंधन विभाग में प्रस्तुत की है जिसकी मंजूर की बात कही जारी है उसमें कहा गया कि NO District shall have more than full member ‘‘omitted”। omitted का अर्थ होता है विलोपित या लुप्त करना। यानी अब जिला पूर्ण सदस्यों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा सकती है। यानी जिला संघों की स्वायतता पर प्रहार किया गया है। जिला संघों के पॉवर पर पूर्ण अंकुश लगाने की योजना के तहत बीसीए के नये संविधान के संशोधन में अभिलेखन निबंधन विभाग से कराया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-gully-Cricket-1-1024x1024.jpeg

जानकारों का कहना है कि जश्न मनाने वाले और बधाई देने वाले वैसे जिला संघ सोचें कि अब उनकी बीसीए के समक्ष क्या हस्ती रह जायेगी। जानकार कहते हैं कि चुनावी साल है यह कुर्सी पर कायम रहने का बहुत ही सरल उपाय किया गया है। अगर इस पर पूरी तरह अमल हो गया तो बल्ले ही बल्ले। बल्ले ही बल्ले किसकी होगी यह तो सब जानते हैं। उस पर कुछ लिखने की जरुरत नहीं है। पर सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर किस दस्तावेज पर मुहर लगी है। हालांकि यह तय है कि आने वाले दिनों में निबंधन विभाग से लेकर हर कानूनी दरवाजे को खटखटाया जायेगा। लोग तो यहां तक कहते हैं कि दरवाजा खटाने का कार्य शुरू हो चुका है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Sushant-kumar.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is JK-International-School.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is Rakesh-Chess-advertisment-1024x576.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is ADV-ASTRO.jpeg

This image has an empty alt attribute; its file name is ADV-highway-juncation-1-1024x1024.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is anshul-homes-1-1024x1024.jpg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights