पटना। मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 के लिए घोषित बिहार टीम की घोषणा होने के बाद बिहार क्रिकेट जगत में मचा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के इंटरनल व्हाटशएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें देखने को मिल रही है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के व्हाटशएप ग्रुप से जुड़े बीसीए के जिला संघों के पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी टीम के चयन को लेकर अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। इसमें इन लोगों द्वारा खरी खोटी भी सुनाई जा रही है।
खबर है कि इन खरी-खरी बातों और जनता की बातों को सुनने की बजाए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की दो बड़ी हस्तियों से इस ग्रुप से अपने को अलग कर लिया और वे ग्रुप से लेफ्ट कर गए। इन दोनों के ग्रुप से लेफ्ट होने के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में चर्चा का बाजार गरम हो गया क्या कभी राजा मैदान छोड़ कर भागता है क्या। राजा को तो प्रजा की बातों को सुनना चाहिए और उनकी जायज मांगों पर ध्यान देकर उसका समाधान निकालना चाहिए। अगर प्रजा की मांग जायज नहीं है तो उन्हें यह समझाना चाहिए कि आप गलत रास्ते पर जा रहे हैं सही रास्ता यह है।
अभी-अभी प्राप्त सूचना के अनुसार राजा के मैदान छोड़ने के तुरंत बाद उनके सलाहकार को भी बीसीए के इंटरनल ग्रुप से हटा दिया गया। चर्चा यह भी है कि दीपावली पर्व के पूर्व जिस तरह से साफ-सफाई की जाती है उस तरीके से राजा साफ सफाई करा कर नये तरीके से घर में प्रवेश करना चाहते हैं।

