पटना। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति द्वारा बिहार में क्रिकेट और साफ-सुधरे चुनाव कराने के लिए बनी सुपरवाइजरी कमेटी के राजधानी में पहुंचने के बाद बिहार क्रिकेट का पारा गरम हो गया है। इनके आने के बाद तरह-तरह की खबरें बिहार क्रिकेट जगत में फैल रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह तीन सदस्यीय टीम राजधानी के मौर्या होटल में ठहरी है। खबर है कि लोगों के मिलने जुलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। सभी अपनी-अपनी बातें वहां रख हैं।
सूत्रों के अनुसार खबर है कि पूरे पॉवर के साथ आई कमेटी कई बड़े फैसले ले सकती है या ले चुकी है। चर्चा तो यहां तक है कि सभी फार्मेट की चयन समिति में बदलाव हो सकती है या थोड़ा फेरबदल हो सकता है। खबर है कि बिहार के एक बड़े खिलाड़ी को सभी चयन समिति की बड़ी जिम्मेवारी मिल सकती है। साथ ही बिहार क्रिकेट से कई बर्षों से जुड़े एक बड़ेशख्स को मैच के आयोजन की जिम्मेवारी। हालांकि इस खबर की पुष्टि कहीं से नहीं हो पा रही है।
सूत्र ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसएिशन (गोपाल बोहरा गुट) के सीईओ व ऑडिटर से समिति के सदस्यों ने बात की है और कई सवाल पूछे हैं। इधर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (गोपाल बोहरा गुट) के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक भी आज चल रही है।