पटना। अनुआनंद पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मंगलवार को खेले गए मैचों में रैनबो एफसी और इलेवन स्टार मोकामा ने जीत दर्ज की। इलेवन स्टार मोकामा ने मुसल्लहपुर एफसी को 1-0 और रैनबो एफसी ने मगध सॉकर को 3-2 से हराया।
पहला मैच रैनबो एफसी और मगध सॉकर के बीच मैच खेला गया। दोनों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ मूव बनाते रहे। रैनबो एफसी की ओर से हिमांशु कुमार ने 24वें, अजय कुमार ने 64वें और 78वें मिनट में गोल दागे। मगध सॉकर के लिए मोहम्मद समीर खलील ने 14वें और सहर्ष कुमार ने 21वें मिनट में गोल दागे। इस मैच में रैनबो के दीपक कुमार नेहरा और मगध सॉकर के निजाम अली खान को रेफरी गौरव राज ने पीला कार्ड दिखाया।
दूसरे मैच में इलेवन स्टार, मोकामा और मुसल्लहपुर एफसी आमने-सामने थे। इलेवन स्टार मोकामा की ओर से शायन नंदी ने 55वें मिनट में गोल दागे। अरविंद कुमार ने मोकामा के अनिकेत को पीला कार्ड दिखाया। इस मैच में कैलाश प्रसाद, सुनील कुमार और गौरव राज सहायक रेफरी थे।