पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की नई सरकार आने के बाद पहली वार्षिक बैठक (एजीएम) आगामी 31 जनवरी को पटना में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने दी। यह जानकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मीडिया कमेटी द्वारा भेजी गई प्रेस रिलीज में दी गई है।
एजीएम में विवादित जिलों के भाग लेने के मामले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सचिव ने बताया की अगर किसी जिले में विवाद की स्थिति रहती है तो उक्त जिले की एजीएम में भागेदारी के लिए पूर्व के लोकपाल के आदेश को आधार बनाया जायेगा। इस संवाददाता सम्मलेन में सचिव के अलावा कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह और जिला संघो के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे।