पटना, 3 जून। आयुष कुमार (नाबाद 157 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला खेल व सुधांशु शेखर (64 रन) व अभिषेक कुमार (61 रन) के अर्धशतकों और नीतीश (3 विकेट) व आयुष (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बिहार क्रिकेट एकेडमी, संपतचक ने रवि शंकर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में 219 रन की शानदार जीत हासिल की। बिहार क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को हराया।
क्रिकेट कोचिंग सेंटर के ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैच में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुह 40 ओवर में चार विकेट पर 362 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की 143 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम आयुष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार क्रिकेट एकेडमी : 40 ओवर में चार विकेट पर 362 रन, राहुल गुप्ता 10, सुधांशु शेखर 64, अभिषेक कुमार 61, आयुष नाबाद 157, गौरव सिंह राजपूत नाबाद 29, अतिरिक्त 39, अभिषेक कुमार भारती 1/44, मधुकांत यादव 1/82, राहुल 1/59, एश्वर्य 1/68
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 32 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट मधुकांत यादव 13, अनिरुद्ध राज 27, प्रत्यूष राज 22, अभिषेक कुमार भारती 18, अतिरिक्त 21,नीतीश 3/27, अमन सिंह 1/8, आयुष 3/34, उज्ज्वल बादल 3/35