पटना, 27 अक्टूबर। फतुहा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए प्रदर्शनी मैच में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने भीष्मपितामह कोहिनूर क्रिकेट टीम को 27 रनों से पराजित किया।
बिहार क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सुदर्शन के नाबाद शतक 114 रनों ( 88 गेंद, 9×4, 5 × 6) और सौरभ कुमार के अर्ध शतक 92 रन (91 गेंद,13×4, 1×6) की बदौलत 35 ओवर में चार विकेट पर 254 रन बनाये।

जवाब में भीष्मपितामह कोहिनूर क्रिकेट टीम संदीप कुमार की 86 रन के बावजूद 227 रन ही बना सकी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुदर्शन सिंह रहे जिन्होंने बल्लेबाजी में शतक के साथ 3 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए।
बिहार क्रिकेट अकादमी
254 /4 , 35 ओवर्स
बल्लेबाज
सुदर्शन 114 नॉट आउट
सौरभ 92 आउट
गेंदबाज-यशदीप 7 ओवर 42 रन 1 विकट
सुधीर ओझा
7 ओवर 44 रन 1 विकेट
अतिरिक्त 20
भीष्मपितामह कोहिनूर क्रिकट टीम
227 / 10 । 32 . 4 ओवर
संददीप :- 86 रन 50 बॉल
यशदीप :- 49 रन 49 बॉल
गेंदबाजी
सुदर्शन :- 6.4 ओवर 38 रन 3 विकेट
रौशन :- 5 ओवर 27 रन 3 विकेट


