- बिहार ने उत्तरप्रदेश 7 विकेट से हराया
- बिहार टीम को विजेता ट्रॉफी व नकद दिया गया
- उत्तरप्रदेश टीम को उप विजेता ट्रॉफी व नकद दिया गया
- बिहार टीम के बायें हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज प्रगति सिंह का शानदार नाबाद अर्द्धशतक
- प्रगति सिंह को वीमेन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया
- प्रगति सिंह को 5 शानदार छक्का लगाने पर नकद 10 हजार रुपया दिया गया
- मैच के अम्पायर एस कुमार, रवि कुमार और बिनय कुमार झा थे
परसरमा (सुपौल), 28 दिसंबर। शुभकामना कप महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने उत्तरप्रदेश की टीम को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
यूथ स्पोर्टिंग क्लब परसरमा के तत्वावधान में आयोजित कुहली मैदान में शनिवार को खेले गए मैच में उत्तरप्रदेश टीम के कप्तान तनु चतुर्वेदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 101 रन बनाया। दिव्या चौहान ने 13 रन, कप्तान तनु चतुर्वेदी ने 15 रन और सृष्टि गुप्ता ने 11 रन बनाये।
बिहार महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाज निक्की चौहान ने 2 विकेट, भाग्य श्री ने 2 विकेट और कप्तान निबेदिता भारती ने 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम बायें हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज प्रगति सिंह के शानदार अर्द्धशतक नाबाद 55 रन जिसमें 5 छक्का शामिल के बदौलत 14.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 106 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया।
साक्षी सिंह ने 9 रन बनाये। उत्तरप्रदेश टीम के गेंदबाज सृष्टि गुप्ता और कप्तान तनु चतुर्वेदी ने 1-1 विकेट लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार बिहार टीम के प्रगति सिंह को नावाद अर्द्धशतक बनाने के लिए नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया।
सर्व श्रेष्ठ बल्लेबाज व गेंदबाज का पुरुस्कार प्रगति सिंह व निक्की चौहान को नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया।
विजेता बिहार टीम को बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रवंधक निखिल कुमार झा और उप विजेता उत्तरप्रदेश टीम को सुनील कुमार राय के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया।
मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पार्षद रजनीश कुमार सिंह व पैक्स अध्यक्ष अनुरंजन सिंह फीता काटकर और दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
मैच के अम्पायर एस कुमार, रवि कुमार और बिनय कुमार झा, स्कोरर रजनीश कुमार व आलोक कुमार, कॉमनटेटर आदित्य सिंह थे।
शुभकामना कप क्रिकेट प्रतियोगिता के संरक्षक मुखिया रिंकू सिंह शेखावत ने बताया कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष महिला क्रिकेट प्रतियोगिता करबायेंगें।
उन्होंने बताया कि 29 दिसम्बर रविवार को पुरुष वर्ग का शुभकामना कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच महेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर वनाम खगड़िया टीम के बीच खेला जायेगा।
मौके पर विभाष सिंह, कन्हैया सिंह, प्रेम सागर झा, मुरारी कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।