पटना। खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चल रहे द्वितीय राजकुमार वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मुकाबले में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी और भारती क्लब ने जीत हासिल की।
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने बिहार क्रिकेट एकेडमी को 67 रन और भारती क्लब ने पटना सुपर किंग्स को 8 विकेट से पराजित किया।
पहले मैच में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। पहले बैटिंग करते हुए बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने मो आलम के शानदार शतक की मदद से 21 ओवर में दो विकेट पर 221 रन बनाये। मोहम्मद आलम ने 62 गेंद में 8 चौका व 7 छक्का की मदद से नाबाद 101, अर्णव किशोर ने 33, हर्ष राज ने 42 और सूरज कश्यप ने नाबाद 22 रन बनाये।
बिहार क्रिकेट एकेडमी की ओर से इजहार ने 41 रन देकर 1 और सुदर्शन कुमार सिंह ने 48 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार क्रिकेट एकेडमी की टीम 21 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। अल्तमिश ने 25, मोहम्मद तौफिक ने 16, रियान वर्मा ने 18,सुदर्शन कुमार सिंह ने 37,रंजीत कुमार ने 37, नवीन यादव ने 10 रन बनाये।
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की ओर से राघवेंद्र प्रताप ने 22 रन देकर 3, शहवाज अनवर ने 21 रन देकर 2,सूरज कश्यप ने 30 रन देकर 1 और हैप्पी यादव ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के मोहम्मद आलम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मुकाबले में पटना सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाये। शुभम वर्मा ने 31 रन बनाये। भारती क्लब की ओर से ठाकुर देवाशीष ने 17 रन देकर चार विकेट चटकाये।
जवाब में 12.1 ओवर में दो विकेट पर 110 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आदित्य कुमार ने 27, अंकित कुमार ने नाबाद 62 रन बनाये। सुमन राज ने 38 रन देकर दो विकेट चटकाये।