Wednesday, September 24, 2025
Home बिहारक्रिकेट जेनेक्स चैलेंजर ट्रॉफी में बिहार कैम्ब्रिज सीए A विजयी

जेनेक्स चैलेंजर ट्रॉफी में बिहार कैम्ब्रिज सीए A विजयी

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक की मेजबानी में चल रही विपुल कुमार मेमोरियल जेनेक्स चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ए ने जगुआर सीए ए को 75 रन से हराया।

टॉस बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ए ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 183 रन बनाये। जवाब में जगुआर क्रिकेट एकेडमी ए की टीम 31.2 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के शिवम सिंह (20 रन, तीन विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ए : 40 ओवर में 183 रन पर ऑल आउट मोहम्मद आलम 20,दीपेश गुप्ता 17,मोहम्मद तौफिक 23, संगीत यादव 14,अर्जुन सिंह 32, साहिल गौतम 27, शिवम सिंह 20, अतिरिक्त 18, हर्षवीर सिंह 2/34,गौरव शुक्ला 1/17,आर्यन राज 1/30, रुद्रा प्रताप 3/42,शशांक कुमार पांडेय 2/7

जगुआर क्रिकेट एकेडमी ए : 31.2 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट, रिषि कुमार 33, हिमांशु सिंह 13,मंजीत कुमार 29, अतिरिक्त 11, शिवम सिंह 3/17, हर्ष 2/30, अर्जुन सिंह 2/21, मोहम्मद आलम 2/7, दीपेश गुप्ता 1/2

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights