पटना, 4 फरवरी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक में 136 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है जिसमें बिहार खेल जगत के लिए भी खुशखबरी है।
मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में हुई इस बैठक में कुल 136 एजेंडे पास हुए। इनमें नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के प्रस्ताव भी शामिल हैं।
कैबिनेट के फैसले में मार्च महीने में आयोजित होने महिला विश्व कप कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन हेतू सैद्धांतिक सहमति एवं उक्त आयोजन पर होने वाले व्यय की कुल राशि रुपए 8, 25, 72, 729 (8 करोड़ 25 लाख 72 हजार 7 सौ 29) की स्वीकृति है।
इसके अलावा सेपक टाकरा विश्व कप (महिला व पुरुष) के आयोजन हेतू सैद्धांतिक सहमति एवं बिहार सरकार द्वार सेपकटाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रायोजन हेतू रुपए 8,00,00,000.00 (8 करोड़ रुपए) मात्र प्रदान करने और समझौता ज्ञापन हेतू प्राधिकृत करने तथा अन्य व्यय होने वाले राशि के साथ कुल समेकित राशि रुपए 13, 31,36,000 (तेरह करोड़ इकतीस लाख छत्तीस हजार रुपए) मात्र पर स्वीकृति प्रदान की गई।
साथ ही कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि खेल विभाग, बिहार पटना को आवंटित कार्यों के संपादन एवं सुगम संचालन हेतू खेल विभाग, बिहार, पटना के अंतर्गत खेल निदेशालय, पटना के कार्यालय गठन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान किये गए वादे के अनुसार पूर्णिया जिला के मौजा मधुबनी के रंगभूमि क्षेत्र में खेल अवसंरचना निर्माण हेतू कुल 41 करोड़ 68 लाख 25 हजार रुपए की तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी तरह पश्चिम चंपारण के बेतिया में स्टेडियम के पुनर्निर्माण कार्य हेतू 53 करोड़ 99 लाख 8 हजार रुपए मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
सहरसा जिला मुख्यालय के आस-पास स्टेडियम निर्माण के लिए 58 करोड़ 22 लाख 48 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।