मूर्तिजापुर (महाराष्ट्र) में 30 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित होने वाली 67वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम की घोषणा करते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि बिहार टीम को बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव,प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र आइजीआइएमएस के प्रोपराइटर पवन कुमार केजरीवाल, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,श्रीचंद उच्च माध्यमिक विद्यालय कुर्जी के प्राचार्य डॉ.फैज अहमद,पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल,वैशाली जिला सचिव रवि रंजन कुमार,सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। टीम आज पाटलिपुत्रा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस से प्रतियोगिता स्थल के लिए रवाना हो गयी। टीम में चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-कुंदन कुमार ( कप्तान ),नितीन कुमार,मोनू कुमार (किलकारी),शशांक क़ुमार,छोटू क़ुमार (बेगूसराय),आशीष कुमार,बिट्टू कुमार ( नवगछिया),आशीष कुमार ओझा ( सीवान ),आयुष सिंह (वैशाली),सूरज कुमार ठाकुर(मधुबनी)।
प्रशिक्षक-बादल कुमार ( नालंदा ),प्रबंधक-राकेश रंजन ( पटना )।
बालिका वर्ग – वंदना कुमारी ( कप्तान ),मुस्कान कुमारी,निधी कुमारी ( वैशाली ),कशिश कुमारी( बेगूसराय ),काजल कुमारी, गीता कुमारी ( सीवान ),दीपाली वर्मा ( दरभंगा ),दिव्या कुमारी( किलकारी ),साक्षी कुमारी ( सारण ),प्रज्ञा कुमारी ( नवगछिया )।
प्रशिक्षक-विनोद कुमार धोनी ( वैशाली ),प्रबंधक -नेहा रानी ( पटना )।