रांची। गोल चक्कर मैदान में खेली जा रही सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत शनिवार को सीसीएल की टीम ने जे यूवीएनएल की टीम को 213 रनों से पराजित कर भारी जीत दर्ज की। सीसीएल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 365 रन बनाए जिसमें प्रकाश ने 135 रनों की शतकीय पारी खेली जबकि हिमांशु ने 88, श्रीचंद ने 33, अजय ने 33 और जीशान ने 22 रनों का योगदान टीम के लिए किया। विकास और मिनाल को दो-दो विकेट मिले। जवाब पारी में जे यू वी एन एल की टीम ने 35 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी जिसमें मुकेश ने 35, अमित ने 27, रितु ने 20 और ज्वाला ने 20 रनों का योगदान किया। मोबीन को तीन और रणधीर को दो विकेट मिले।
0
previous post