पटना, 21 सितंबर। बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही राजेन्द्र कुष्ठ सेवाश्रम बालिका उच्च विद्यालय साह इंटर कॉलेज की टीम ने अखिल भारतीय अंडर 17 सुब्रतो मुखर्जी बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता (All India Under 17 Subroto Mukherjee Girls Football Competition) में बड़ी जीत दर्ज करते हुए दमन एंड दीयू की कोस्ट गार्ड पब्लिक स्कूल, नानी, दमन को 9-0 से रौंद दिया। बिहार की जीत में शिवांगी कुमारी ने अकेले चार गोल दागे।
नई दिल्ली में चल रही प्रतियोगिता के ग्रुप जी में बिहार ने पहले हाफ में केवल एक गोल किया था, लेकिन दूसरे हाफ में गोलों की झड़ी लगाते हुए आठ गोल और किए। शिवांगी कुमारी ने दूसरे हाफ में खेल के 37, 54, 59 और 60वें मिनट में गोल किए। सोनाली कुमारी ने 19वें मिनट में पहला गोल किया। इसके अलावा अंजली कुमारी ने 19वें, नैना कुमारी ने 36 और 51वें तथा निकिता सिंह ने 46वें मिनट में गोल किया। बिहार की दो मैचों में यह पहली जीत है। पहले मैच में बुधवार को बिहार टीम हार गई थी। ग्रुप में बिहार का एक मैच और बाकी है।