पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के हस्ताक्षर से संघ के ऑफिसियल वेबसाइट पर आगामी 12 फरवरी को सीवान में संघ की विशेष आमसभा (एसजीएम) की बैठक आयोजित करने के नोटिस जारी होने के बाद बिहार क्रिकेट जगत में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बीसीए से जुड़े वर्तमान व पूर्व पदाधिकारियों की अलग-अलग राय के बाद ऐसा लगता है कि मानों कानून सम्मत नोटिस जारी नहीं किया गया है।
बिहार क्रिकेट के रहनुमाओं का कहना है कि जब बीसीए के एथिक्स ऑफिसर राघवेंद्र कुमार सिंह (सेवानिवृत जिला सत्र न्यायाधीश) द्वारा योशिता पटवर्धन, अरवल बनाम अन्य के मामले पिछले 23.01.2023 में आदेश पारित करते हुए बीसीए के सीओएम के कार्यों एवं पिछले दिनों 29 जनवरी को सीवान में आयोजित एसजीएम की बैठक पर रोक लगाने का फैसला दिया गया था और इसका अनुपालन करने के लिए बीसीए के संबंधित पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया था।
साथ ही वाद की अगली सुनवाई 17 फरवरी,2023 को निर्धारित की गई है। वैसी परिस्थिति में नये सिरे से बीसीए का एसजीएम आयोजित करना कितना न्यायसंगत है ?। क्रिकेट से जुड़े लोगों और कानून विशेषज्ञों का कहना है कि आज भी बीसीए के एथिक्स ऑफिसर के रूप में राघवेंद्र कुमार सिंह (सेवानिवृत जिला सत्र न्यायाधीश) ही काम कर रहे हैं। साथ ही अबतक बीसीए के नये एथिक्स ऑफिसर की बहाली नहीं हुई है और अंतिम रूप एथिक्स ऑफिसर का कोई भी आदेश प्राप्त नहीं किया गया। लोगों का कहना है कि फिर यह आदेश आज भी उस तरह से प्रभावी है और एसजीएम के लिए जारी नई नोटिस माननीय एथिक्स अफसर के न्यायालय के आदेश के विरुद्ध प्रतीत होता है। बीसीए के एसजीएम पर सवाल खड़े हो जाने के बाद से संघ के पदाधिकारी खुद व खुद कटघरे में खड़े होते दिख रहे हैं। मामला कानूनी रूप दिलचस्प होता दिख रहा है। अब तो आने वाले समय में पता चलेगा कि आखिर न्याय और आदेश की सही परिभाषा क्या है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी यह नोटिस
विशेष आम सभा की नोटिस-सह-एजेंडा
सूचित करना है कि विशेष आम सभा की बैठक दिनांक 12 फ़रवरी,2023 को होटल सफायर इन,चमरा मंडी,सीवान में समय-11.30 से आहूत है उल्लेखनीय है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के रूल्स एंड रेगुलेशन के लिए पूर्व में आमंत्रित सुझाव के अतिरिक्त वर्तमान की विशिष्ट परिस्थितियों पर भी विमर्श व निर्णय लिया जाना है।
एजेंडा:
1.दिनांक 20 दिसम्बर,2023 को वेबसाइट पर प्रकाशित बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के रूल्स एंड रेगुलेशन में संशोधन हेतु आमंत्रित सुझाव के आलोक में प्राप्त सुझावों तथा संशोधन हेतु गठित समिति के सुझावों पर विचार व निर्णय।
- बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के एथिक्स ऑफिसर के द्वारा दिनांक 23.01.2023 को पारित अंतरिम आदेश से उत्पन्न स्थिति पर विचार व निर्णय।
- बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के रूटीन वर्क के सुचारू संचालन में वर्तमान परिस्थिति में हो रही परेशानी पर विचार व निर्णय।
- विभिन्न जिला संघों की गतिविधियों के सुचारू संचालन से सम्बंधित प्राप्त आवेदनों पर विचार व निर्णय।
- अंतर जिला टूर्नामेंट के आयोजन से सम्बन्धी अनुशंसाओं पर विचार व निर्णय।
ज्ञातव्य हो कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की यह विशेष आम सभा पूर्व में निर्गत तत्संबंधी नोटिस एवं आकस्मिक तथा अति गंभीर मुद्दों पर विचार व निर्णय के लिए संविधान की प्रासंगिक धाराओं के अधीन बीसीए अध्यक्ष द्वारा निर्गत की जा रही है।
राकेश कुमार तिवारी
अध्यक्ष
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन


