पटना, 29 जून। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की वार्षिक कार्यकारिणी एवं आमसभा की बैठक रविवार यानी 29 जून को राजधानी पटना के होटल मैत्रेया इन, बोरिंग रोड में संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य (पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) प्रो. नवल किशोर यादव ने की। बैठक में प्रदेश भर के 26 जिलों, संगठनों व संस्थाओं से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बॉल बैडमिंटन को मिलेगा नया विस्तार
बैठक में अध्यक्ष प्रो. नवल किशोर यादव ने बॉल बैडमिंटन खेल को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि इस खेल को स्कूल और कॉलेज स्तर पर पहुंचाने के लिए प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही खिलाड़ियों को आधारभूत सुविधाएं, खेल प्रशिक्षण, और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तैयारी करवाई जाएगी।
स्वास्थ्य और फिटनेस पर भी विशेष फोकस
संघ के उपाध्यक्ष और प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को संतुलित आहार, फिटनेस और हेल्थ चेकअप पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बॉल बैडमिंटन जैसे फुर्तीले खेल के लिए शरीर का स्वस्थ रहना अनिवार्य है।
दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी खुले दरवाज़े
संघ के निदेशक एवं जन औषधि केंद्र (IGIMS, पटना) के प्रोपराइटर पवन कुमार केजरीवाल ने दिव्यांग खिलाड़ियों को भी बॉल बैडमिंटन से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि जन औषधि योजना के तहत जेनरिक दवाओं का लाभ खिलाड़ियों को मिलना चाहिए और इस दिशा में संघ मदद करेगा।
राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से पहले प्रशिक्षण शिविर
राष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए वैशाली, पूर्णिया, भागलपुर, सिवान और गया में विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
खिलाड़ियों का सम्मान
इस मौके पर 70वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (मुंबई) में कांस्य पदक जीतने वाली बिहार टीम की महिला खिलाड़ियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
साथ ही जन औषधि केंद्र (IGIMS) द्वारा प्रशिक्षित रुपुल राज, रोजी और रानी समृद्धि शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
मंच संचालन और अन्य उपस्थिति
स्वागत: सचिव गौरी शंकर द्वारा
धन्यवाद ज्ञापन: मधुबनी जिला सचिव संतोष कुमार शर्मा द्वारा
मंच संचालन: पटना जिला सचिव डॉ. अरुण दयाल ने किया।
उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी
डॉ. सुहेली मेहता (वरीय उपाध्यक्ष), मिताली मित्रा, रंजन गुप्ता, अनामिका पासवान, राकेश रंजन, ज्ञानदेव कुमार, राज कुमार निराला, राजश्री भारती, अमर आहूजा, संजय कुमार, राजा सिंह, भूषण कुमार, सतीश कुमार, कुंदन कुमार, श्रीमोद पाठक, शुभम सिंह, अशोक कुमार, राहुल कुमार सहित संघ के सभी वरिष्ठ सदस्य और पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे।
2025-26 सत्र का वार्षिक कैलेंडर घोषित
सचिव गौरी शंकर ने आगामी सत्र के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की रूपरेखा जारी की, जिसमें शामिल हैं:
-
चौथी राज्य युगल एवं मिश्रित युगल चैंपियनशिप: 16-17 अगस्त, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)
-
16वीं ध्यानचंद स्मृति टूर्नामेंट: 24-28 अगस्त, पटना
-
31वीं सब जूनियर चैंपियनशिप: नवंबर, प्रथम सप्ताह, दरभंगा
-
32वीं जूनियर चैंपियनशिप: नवंबर, अंतिम सप्ताह, मधेपुरा
-
32वीं सीनियर चैंपियनशिप: दिसंबर, प्रथम सप्ताह, मोतिहारी
-
राज्य एसोसिएशन कप: दिसंबर, मुजफ्फरपुर
-
राज्य गोल्ड कप: जनवरी, मधुबनी