भोजपुर। आरा में आयोजित छठवीं बिहार स्टेट्स ऑफ टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भोजपुर जिला ने महिला व पुरुष वर्ग दोनो वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। टीम इवेंट महिला वर्ग में भोजपुर की आर्या परासर एवं आयुष्का दुबे ने पटना की योगिता एवं नीतू की जोड़ी को 4-1, 4-2 से हराकर जीत का खिताब अपने नाम किया।
वही टीम इवेंट पुरुष वर्ग में भी भोजपुर के आकृति एवं अमरेश की जोड़ी ने पटना के अभिषेक राज व रवि मेहता की जोड़ी को फाइनल में 4-1,4-1 से हरा कर खिताब अपने नाम किया।
भोजपुर जिला अंतर्गत आरा में आयोजित तीन दिवस बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस चैंपियन प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूम में पहुँचे आरा के प्रसिद्ध व्यवसाई सह समाजसेवी एवं एमएलसी राधा चरण सेठ को कार्यक्रम आयोजक ने बुके एवं शॉल देकर सम्मानित किया।
वही मुख्य अतिति ने वहां मौजूद खिलाड़ियो को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शरीर के साथ साथ दिमाग़ को भी काफी प्रभावित करता है। खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। इसलिए बच्चों को किसी न किसी खेल में हिस्सा जरूर लेना चाहिए।
वही मुख्य अतिथि के साथ साथ समापन कार्यक्रम में पहुँचे अन्य अतिथियों का स्वागत एआईएम डांस अकेडमी के कलाकारों ने स्वागत डांस के माध्यम से खूबसूरत प्रस्तुत देकर किया। कार्यक्रम में पहुँचे अतिथियों ने सभी विजेताओं को मेडल पहना कर एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
समापन कार्यक्रम में बिहार सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार, आरा क्लब सेक्रेटरी डॉ बीके शुक्ला, डॉक्टर कन्हैया सिंह, बीके प्रसाद, महावीर प्रसाद गुप्ता, आरा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ शशि भूषण कुमार, वार्ड पार्षद मंटू कुमार सिंह, श्री राम कॄष्ण तिवारी, सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ भोजपुर के सचिव डॉक्टर रंजीत भूषण, अध्यक्ष जय प्रकाश सहित अन्य लोगों मौजूद रहे। गेम निर्णायक मंडली में चीफ रेफरी सत्येंद्र कुमार(पटना), रेफरी में रवि मेहता, प्रिंस कुमार, रोहन, रंजना, अनु कुमारी ने महत्वपूर्ण योगदान निभाया।