आरा। भोजपुर जिला अंतर्गत आरा क्लब में आयोजित छठवीं बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप 2021-22 के प्रतियोगिता के दूसरे दिन भोजपुर जिला 6 गोल्ड 4 सिल्वर तथा 5 ब्राउंज के साथ प्रतियोगिता में पहला स्थान बनाए हुए हैं।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-18 गर्ल्स सिंगल प्रतिस्पर्धा में भोजपुर की माधवी ने पटना की रागिनी को फाइनल मुकाबले में 0-4,1-4 से हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया जबकि पटना की रागिनी को सिल्वर एवं भोजपुर की उन्नति तथा पटना की ही योगिता को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वही इसी ग्रुप में इंडिविजुअल गर्ल्स अंडर-18 डबल्स में भोजपुर की माधवी एवं उन्नति की जोड़ी ने पटना की योगिता एवं रागनी को 4-1, 5-3 से हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया जबकि रागिनी एवं योगिता को सिल्वर मेडल पर ही संतोष करना पड़ा।
वही जहानाबाद की ममता एवं नीरू, तथा पटना की नीतू एवं अनुपमा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इंडिविजुअल डबल्स (महिला) की प्रतिस्पर्धा में पटना की रागिनी एवं योगिता राज ने रोहतास की अनुभव भारती एवं प्राची कुमारी को 2-4, 3-5 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
वही अनुभव एवं प्राची को सिल्वर पर संतोष करना पड़ा, जबकि पटना की नीतू राज एवं अनूपमा तथा जहानाबाद की ममता एवं नीलू कुमारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। इंडिविजुअल महिला ओपन में पटना की योग्यता कुमारी ने पटना की ही रागिनी कुमारी को 4-2,1-4, 6-4 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया जबकि रागिनी को सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा।
वही रोहतास की अनुभव भारती एवं जहानाबाद की ममता कुमारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। अंडर 15 बॉयज डबल्स के प्रतिस्पर्धा में भोजपुर के अनिष्क भारद्वाज एवं अनुकृत की जोड़ी ने भोजपुर के ही रौनक एवं सोम सिंह को 4-2, 4-0 से हरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया जबकि रौनक एवं सोम सिंह को सिल्वर मेडल पर ही संतोष करना पड़ा। वही पटना के शेखर एवं मंजय मोनल को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
अंडर 12 बॉयज सिंगल में भोजपुर के शिवम कुमार ने भोजपुर के ही यश कुमार को 4-0, 40 से हार कर गोल्ड मैडल जीता जबकि यश कुमार को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। वही पटना के मंजय मोनल एवं भोजपुर को गिरिधारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। इसी ग्रुप में गर्ल्स सिंगल में आर्या पराशर ने भोजपुर की ही आयुष्का को 4-1, 5-3 से हरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि पटना की अनुपमा एवं भोजपुर के यति राज को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
इसी ग्रुप के बॉयज डबल्स में भोजपुर के गिरिधारी एवं शिवम ने भोजपुर के ही हरि ओम एवं यश कुमार को फाइनल में हरा कर गोल्ड मेडल जीता, वही पटना के मंजय मोनल एवं दक्ष तथा भोजपुर के त्रिपुरारी एवं आयुष सिंह को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। इसके पूर्व शुक्रवार को आरा क्लब के प्रांगण में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। इसकी जानकारी बिहार सॉफ्ट टेनिस के महासचिव धर्मवीर कुमार ने दी। समाचार लिखे जाने तक खेल जारी था।



