बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा अखिलेश्वर कुमार, डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा और प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित बेगूसराय जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब और बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से जबकि बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब ने बखरी को 157 रनों से हराया।
मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब के भवेश ने 5 विकेट चटकाए
बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 181 रन बना कर सिमट गई। अनुज सिंह ने 46 रन,आदित्य कुमार ने 43 रन और सुमित कुमार ने 23 रनों का योगदान किया।
मटिहानी नगर की ओर से भवेश ने 5, शुभम ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की टीम 37 ओवर में 4 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब की ओर से शिवम ने 56 रन, तौफिक ने 75 रन बनाए।
बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से अनुज सिंह 3 विकेट प्राप्त किया।
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल का मुकाबला छौराही क्रिकेट क्लब और बलिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के मुरारी व दिलजीत की शानदार बैटिंग
बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 3 विकेट खोकर 234 रनों का लक्ष्य दिया।
बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से मुरारी ने शानदार 96 रन बनाए। दिलजीत ने 67 रनों की पारी खेली। विनीत ने 46 रन बनाए।
बखरी की ओर से भारती ने 2 और हेमंत ने 1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में बखरी की टीम 22 ओवर में 77 रन पर सिमट गई। बखरी की ओर से विशाल ने नाबाद 24 रन, मनदीप ने 9 रन, नीरज ने 8 रन बनाए और हेमंत 15 रन बनाए।
बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से चंदन गिरी 4 और दिलजीत 4 विकेट प्राप्त किये। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल का मुकाबला और श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब रिफाइनरी और कचहरी चौक क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।