पूर्णिया। भास्कर दुबे के शानदार दोहरे शतक से डिजायर क्रिकेट लीग में डिज़ायर स्ट्राइकर ने डिज़ायर राइडर को 302 रनों से पराजित किया।
शहर के ग्रीन वैली क्रिकेट ग्राउंड आज का मैच डिज़ायर स्ट्राइकर बनाम डिज़ायर राइडर के बीच खेला गया,जिसमे डिज़ायर स्ट्राइकर के कप्तान भास्कर दुबे ने टॉस जी कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 रानो का विशाल सा स्कोर बनाया। भास्कर दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 88 गेंदो में 217 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेल कर 351 रनों का विशाल सा टारगेट दिया
Also Read : सौरभ गांगुली को पड़ा हल्का दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/01/Dzire-Cricket-Leagu.jpg)
इस बड़े लक्ष्य के जवाब में डिज़ायर राइडर के सभी बल्लेबाज सिर्फ 48 रनों पे ढेर हो गई और यह मैच डिज़ायर स्ट्राइकर ने असानी से जीत लिया।,आज के हीरो रहे भास्कर दूबे को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
Also Read :बक्सर जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में महर्षि विश्वामित्र सीसी की सुपर जीत
Also Read :मुजफ्फरपुर अंडर-14 क्रिकेट लीग में बब्लू इलेवन की बंपर जीत
![This image has an empty alt attribute; its file name is Reflex-Cricket-Academy-5-1024x522.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/12/Reflex-Cricket-Academy-5-1024x522.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-3.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)