कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग का तेईसवां मैच महाराणा प्रताप कालेज मैदान मे भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब और प्लेयर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने प्लेयर्स क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हरा दिया।
सुबह प्लेयर्स सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्लेयर्स की टीम 23 ओवरों में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाये। कुमार अभिजीत ने पारी की शुरुआत करते हुए अंत तक नाबाद रहते हुए शानदार 56 रन बनाए।
इसके अलावा विवेक चौधरी ने 30 रन और अभिषेक ने 10 रन की पारी खेली। शेष बैटर दहाई की रन संख्या तक भी नहीं पहुंच सके।
भारती स्पोर्ट्स की ओर से राज तिवारी ने शानदार 4, संदीप पाण्डेय ने 3, शाहनवाज अंसारी ने 2 और अजीत यादव ने 1 विकेट प्राप्त किए।
भारती स्पोर्ट्स की टीम 117 रनों के आसान लक्ष्य को लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी और मात्र 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जिसमें राहुल पांडेय ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 52 रन, अजीत यादव ने 31 रन और पियुष तिवारी ने नाबाद 11 रन की पारी खेली प्लेयर्स की ओर से गेंदबाजी में विवेक चौधरी ने 2 विकेट और रवि सिंह व ब्रजेश कुमार 1-1 विकेट प्राप्त किये। राहुल पांडेय व राज तिवारी को संयुक्त रूप से उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी संघ के पुर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह ‘प्रेमी’ने प्रदान किया । मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व अनुज राज सिंह तथा स्कोरिंग हिमांशु सिंह ने किया।
रविवार को हिरोज क्रिकेट क्लब का मुकाबला रायल क्रिकेट क्लब से होगा।