मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मुजफ्फरपुर अंडर-19 क्रिकेट लीग के तीन दिवसीय क्रिकेट लीग के फाइनल में आज दूसरे दिन क्रिकेट एकेडमी ने अपना सभी विकेट खोकर 199 रन बनाएं जिसमें अभिनव आलोक ने 59 रिशु राज ने 22 विवेक गौरव ने 20 कुश ने अट्ठारह सौरव ने 15 एवं फराज ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली।
गेंदबाजी में भारती जूनियर के तरफ से आदित्य कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 महत्वपूर्ण विकेट झटके वहीं अक्षत को दो एवं रितिक राज को 1 विकेट से संतोष करना पड़ा।
इस तरह भारती जूनियर को पाली पानी में 53 रनों की बढ़त मिली। भारती जूनियर आज दूसरे दिन की खेल की समाप्ति पर 3 विकेट खोकर 51 रन पर खेल रही है जिसमें विक्रम नाबाद 10 रन एवं उत्सव आशीष ने नाबाद 30 रन बना कर खेल रहे हैं।
गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी के तरफ से अभिनव आलोक ने 2 एवं सौरव ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। इस प्रकार भारती जूनियर की कुल बढ़त 104 रन की हो चुकी है कल का खेल होना शेष है।


