दरभंगा के नागेन्द्र झा स्टेडियम में मिथिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भारती क्लब, मुजफ्फरपुर ने मिथिला क्रिकेट एकेडमी ऑरेंज को 8 विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल किये।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिथिला क्रिकेट एकेडमी औरेंज की टीम 22 ओवर में 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मिथिला क्रिकेट एकेडमी औरेंज की तरफ से राजेश रंजन ने 13, विकास रंजन ने 14, सुभमन ने 17 एवं सोनू ने 10 रनों की उपयोगी पारी खेली।
गेंदबाजी में भारती क्लब की तरफ से रोशन शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके वहीं रितिक को 2, आदित्य को 2 एवं रविशंकर को 1 विकेट मिले।
जवाब में भारती क्लब के कप्तान प्रियेश की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 12 ओवर में जीत के लिए 102 रन 2 विकेट खोकर बना लिए।
प्रियेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में ही 4 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। आदित्य गौरव 13 रन बनाकर नाबाद रहे। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रियेश को दिया गया।






- अंकिता भकत ने एशियाई तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

- अंतर प्रमंडल विद्यालय टेबुल टेनिस में पटना प्रमंडल का दबदबा

- जापान मास्टर्स बैडमिंटन में लक्ष्य सेन का सफर जारी

- जूनियर हॉकी विश्व कप : रोहित की कप्तानी में भारत की 20 सदस्यीय टीम घोषित

- भारतीय रिकर्व पुरुष टीम ने 18 साल बाद जीता एशियाई तीरंदाजी स्वर्ण

- मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी एलीट ग्रुप : ओड़िशा से हारा झारखंड

- डफी की शानदार गेंदबाजी, न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया

- टेनिस : भारतीय महिला टीम की निगाह बिली जीन किंग कप पर
