पटना,23 दिसम्बर। पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम, पटना सिटी में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश द्वारा आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को खेले गये मुकाबले में बिहार नार्थ की टीम ने बिहार ईस्ट टीम को 6 विकेट से एवं अंतिम लीग मैच में बिहार येलो की टीम ने बिहार वेस्ट को 6 विकेट से पराजित कर अंतिम चार में प्रवेश किया।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार ईस्ट- 20 ओवर में 108/4 विकेट, हर्शिता भारद्वाज-31(4×4) रन, नंदिनी पंडित- 30 रन (4×2), आँचल -17 अतितिक्त-20 रन I प्रियंका कुमारी-16/1 एवं निशा भारती -25/1 विकेट
बिहार नार्थ – 14.3 ओवर में 110/4, प्रियंका कुमारी-26 (4×3, 6×1), प्रीति प्रिय-22 रन (4×4), निशा भारती-11 (4×1, 6x 1), अतिरिक्त- 35 रन I सागरिका -17/1, आंचल 20/1 एवं हर्षिता भारद्वाज-30 /1,
दूसरा मैच
बिहार वेस्ट – 20 ओवर में 109/8 विकेट , रूपा कुमारी -40 रन (4 x 5) गीतांजलि -31 रन (4×5) एवं दिव्या भारती -12 रन (4×1) अतिरिक्त-18 रन, मुस्कान- 15/2, काजल -16/1, मिताली राज -30 /1, एवं रन आउट -4
बिहार येलो – 14.4 ओवर में 110/4 विकेट , खुशबु -42 रन (4 x 4, 6 x 1 ) अन्डीरी रानी -33रन (4 x 6) अतिरिक्त-17 , दिव्या भारती-15 /3 विकेट
विजेता टीम बिहार नार्थ के प्रियंका कुमारी को एवं बिहार येलो के खुशबू कुमारी को प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कल का मैच- प्रातः 9.00 बजे पहला सेमी फाइनल – बिहार नार्थ बनाम बिहार येलो
दूसरा सेमीफाइनल- दोपहर-12.30 से बिहार ग्रीन बनाम बिहार ईस्ट के बीच खेला जायेगा।