औरंगाबाद, 17 दिसंबर। औरंगाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में सोमवार यानी 16 दिसंबर को खेले गए मैचों में भगवान भास्कर क्रिकेट क्लब और पीसीए ने जीत हासिल की।
भगवान भास्कर क्रिकेट क्लब ने एमपीआईएस देव को 1 विकेट जबकि पीसीए ने शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब को 85 रन से हराया।
मदनपुर ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में एमपीआईएस देव ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 27.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन बनाये। जवाब में भगवान भास्कर क्रिकेट क्लब ने 26.5 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
एमपीआईएस देव : 27.4 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट पीयूष कुमार 38, सिमंत कुमार 13, रुपेश कुमार 40, अंकित कुमार 10, अभिषेक राज 23, सोनल सिंह राजपूत 2/31, विशाल 1/28, हर्ष राज पुरु 2/16, चंदन पांडेय 5/23
भगवान भास्कर क्रिकेट क्लब : 26.5 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन, हर्ष गिरि 68,चंदन पांडेय 12, अभिमन्यु कुमार सिंह नाबाद 10, अतिरिक्त 37, अभिषेक कुमार 3/34,सत्यम कुमार 4/14, पीयूष कुमार 2/20
प्लेयर ऑफ द मैच : चंदन पांडेय
दूसरे मैच में पीसीए ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए अभिषेक कुमार के 56 रन की मदद से 29.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 223 रन बनाये। जवाब में शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब, वरुण की टीम 29.1 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट हो गई।
संक्षिप्त स्कोर
पीसीए : 29.4 ओवर में 223 रन पर ऑल आउट शिवम कुमार 32, रौशन 11,अभिषेक कुमार 56, आकाश कुमार 30, विश्वजीत राठौर 31, अतिरिक्त 48, आकाश सिन्हा 1/40, सचिन कुमार 2/36, रोहित कुमार 3/46, विवेक कुमार 3/51, सचिन जायसवाल 1/5
शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब : 29.1 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट कृष्ण सिंह 20, चंदन कुमार शर्मा 11, सचिन जायसवाल 26, विवेक कुमार 32, रोहित कुमार 10, अतिरिक्त 24, सोनू कुमार 1/26, अंकित चौबे 1/28, विश्वजीत राठौर 3/36, आदी 2/14, आकाश कुमार 1/9, रौशन 1/1