भागलपुर। भागलपुर क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित क्वाड्रेंगुलर टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट आज का पहला मैच ब्लू इलेवन बनाम येलो इलेवन के बीच खेला गया। ब्लू इलेवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
उद्घाटन भागलपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉक्टर आनंद मिश्रा के उपस्थिति में किया गया। संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी, करुण सिंह, राहुल यादव, अर्जुन सिंह उपस्थित थे।
येलो इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए। येलो इलेवन की ओर से सूर्या ने सर्वाधिक 42 रन बनाए और मोहम्मद सिद्दीकी ने 15 रन का योगदान दिया। ब्लू की ओर से गोविंदा ने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट, शहाबुद्दीन ने 15 रन देकर दो विकेट, बासुकीनाथ ने 2 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिये।

126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू इलेवन की टीम 16.3 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। ब्लू इलेवन की ओर से समरजींन आदित्य ने शानदार नाबाद 68 रनों की पारी खेली। सुमित ने 20 रन और आनंद सिंह ने 18 रन बनाए। येलो इलेवन की ओर संजय ने 3 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिये। इस प्रकार ब्लू इलेवन की टीम ने 6 विकेट से येलो इलेवन को पराजित किया। आज के मैन ऑफ द मैच ब्लू इलेवन के समरजिन आदित्य रहे।

दूसरा मैच
यह मैच रेड इलेवन बनाम ग्रीन इलेवन के बीच खेला गया। ग्रीन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ग्रीन इलेवन ने 20 ओवर में 151 रन आठ विकेट पर बनाये। ग्रीन इलेवन की ओर से रहमतुल्लाह ने नाबाद 73 रन बनाए। मयंक ने 39 रन की उपयोगी पारी खेली।
रेड इलेवन की ओर से गेंदबाजी में रोहित ने 3 विकेट और आनंद ने दो विकेट लिये। 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड इलेवन की टीम 121 रन ही बना पाई। रेड इलेवन की ओर से बल्लेबाजी में कुणाल पीयूष ने सर्वाधिक 27 रन और आदित्य आनंद ने 26 रन बनाए। बिहारी ने 23 रनों का योगदान दिया।

ग्रीन इलेवन की ओर से गेंदबाजी मेहताब मेहंदी दो विकेट लिये। टुनमुन आर्यन सचिन और नवीन ने एक-एक विकेट लिये। इस प्रकार ग्रीन इलेवन ने रेड इलेवन को 30 रनों से पराजित किया। अंपायर की भूमिका अभय कुमार और मनोज कुमार ने निभाई। स्कोरर धर्मजय थे। मैन ऑफ द मैच रहमतुल्लाह रहे।