भागलपुर। भागलपुर क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब ब्लू इलेवन ने जीत लिया। फाइनल मैच में ब्लू इलेवन ने रेड इलेवन को पांच विकेट से हराया।
ब्लू इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर के मैच रेड इलेवन की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन का लक्ष्य रखा।

रेड इलेवन की ओर से विवेक ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। सत्यम ने 25 रन, तनिष्क ने नाबाद 16 रन की पारी खेली। विशाल ने नाबाद 12 रन बनाए।
ब्लू इलेवन की ओर से अभिषेक ने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके। हिमांशु और अचिंत्य ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए।

136 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू इलेवन की टीम 16 ओवर में 5 विकेट खोकर जरूरी रन जुटा लिए। ब्लू इलेवन की ओर से हिमांशु ने सर्वाधिक 39 रन, सौरभ ने तेज पारी खेलते हुए 11 गेंद पर 31 रन तीन चौके और तीन छक्के की मदद से बनाए। सागर ने 21 रन, शिवम ने नाबाद 13 रन बनाये।

रेड इलेवन की ओर से शाहिद अनवर ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिये। हर्षित, रितेश और विवेक ने क्रमश: एक-एक विकेट लिए। इस प्रकार ब्लू इलेवन ने रेड इलेवन को 5 विकेट से पराजित किया।

फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच हिमांशु कुमार रहे। अंपायर की भूमिका धर्म जय और अमर ने निभाई। स्कोरर अंकित थे। मौके पे उपस्थित जगदीश शर्मा , करूण सिंह, राजकुमार, डॉ अर्जुन सिंह, प्रकाश कुमार, मुरारी, बंटी, संजय इसकी जानकारी भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दी।