18 C
Patna
Friday, November 22, 2024

37वें नेशनल गेम्स में बेहतर परफॉरमेंस झारखंड खेल जगत ने कसी कमर

रांची। गोवा में आयोजित किये जाने वाले नेशनल गेम्स के 37वें संस्करण के लिए खेल विभाग झारखंड सरकार और नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई विभिन्न खेल संघों ने कमर कस ली ली है। बुधवार यानी 26 जुलाई को हुए खेल विभाग, खेल संघ और झारखंड ओलंपिक संघ की संयुक्त बैठक में नेशनल गेम्स की तैयारियों के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

बैठक को सम्बोधित करते हुए खेल निदेशक श्रीमती सरोजिनी लकड़ा ने राज्य के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खेल विभाग नेशनल गेम्स में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिये हर सम्भव सहायता करेगी।इस बैठक में झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से प्रस्तुत किये गए प्रतिवेदन पर सभी की सहमति बनी।

खिलाड़ियों के लिए तीन चरणों मे होगा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
नेशनल गेम्स में क्वालीफाई कर चुके विभिन्न खेलो के खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन तीन चरणों मे किया जाएगा। इसके पहले प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी 21 अगस्त से प्रारंभ होकर 8 सितंबर तक चलेगा। द्वितीय प्रशिक्षण शिविर 11 से 30 सितंबर तक चलेगा जबकि तीसरे और फाइनल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 7 अक्टूबर से प्रारंभ होकर विभिन्न खेलो के खिलाड़ियों के नेशनल गेम्स में भाग लेने के पूर्व तक जारी रहेगा।

कैम्प का आयोजन राँची में होगा और मिलेगी पूर्ण सुविधा
नेशनल गेम्स के लिए आयोजित इस कैम्प का आयोजन राँची के विभिन्न स्टेडियम में होगा और इनके रहने और खाने की सम्पूर्ण व्यवस्था खेल विभाग के द्वारा की जाएगी। इस दौरान खिलाड़ियों के पौष्टिक आहार की व्यवस्था की जाएगी जिसके डाइट प्लान को खेल संघों को उपलब्ध कराना होगा। कैम्प के दौरान फिजियो और मसाज करने वाले का इंतजाम भी किया जाएगा और नेशनल गेम्स के दौरान ये झारखंड दल का हिस्सा होंगे। नेशनल गेम्स के इस शिविर के प्रथम चरण के शिविर में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग किट के रूप में ट्रैक सूट और दो सेट ट्रेनिंग किट दिए जायेंगे।

राज्य के बाहर के खिलाड़ियों के खेलने पर होगा प्रतिबंध
सामान्य रूप से झारखंड दल का प्रतिनिधित्व राज्य के खिलाड़ी ही कर पाएंगे। विशेष परिस्थिति में दूसरे राज्य के वैसे खिलाड़ी जो झारखंड में पिछले छह महीने से नौकरी कर रहे हो या पढ़ रहे हो अपने क्वालिफिकेशन के आधार पर राज्य दल का हिस्सा बन सकते है।

स्वास्थ्य जांच की होगी उचित व्यवस्था
खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मेडिकल की उचित व्यवस्था तो होगी ही तथा इनका ग्रुप इश्योरेंस की व्यवस्था भी की जाएगी।

उद्घाटन और समापन समारोह के लिए होगा सेरेमोनियल किट
नेशनल गेम्स में भाग लेने वाले झारखंड दल के लिए सेरेमोनियल किट की भी व्यवस्था की जाएगी।यह सेरेमोनियल कीट झारखंड के रंग से सराबोर होगा जिसमें महिला खिलाड़ी के लिए साड़ी और पुरुष खिलाड़ी के लिए कुर्ता पजामा और विशेष रूप से डिज़ाइन किये गए ब्लेज़र शामिल होंगे।इसके साथ साथ खिलाड़ी को ट्रैक सूट भी दिया जाएगा जिसे पहन कर वो मेडल सेरेमनी या अन्य इवेंट में भाग ले सकेंगे।

नेशनल गेम्स के इस 37वें संस्करण में ये खेल होंगे शामिल,-
एथलेटिक्स
आर्चरी
हॉकी महिला और पुरुष
लॉन बॉल्स
वुशु
कबड्डी महिला
रोइंग
फुटबॉल महिला और बीच सॉकर
रॉल बॉल
मलखम्भ पुरुष और महिला

इन खेलों के अलावा कुश्ती, सेपक टकरा, हैंडबॉल आदि खेलो के शामिल होने की सम्भावना है और साथ ही कुछ अन्य खेलों को टोकन इंट्री भी मिल सकती है।

आज के इस बैठक में खेल विभाग की निदेशक श्रीमती सरोजिनी लकड़ा,उप निदेशक साझा श्री खाखा, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, शिवेंद्र दुबे,रजनीश कुनार,विजय शंकर सिंह, गुलाम रब्बानी,आशीष बोस,शैलेन्द्र दुबे,परमेश्वर महतो आदि उपस्थित थे। इसकी जानकारी देते हुए श्रीमती लकड़ा ने बताया कि आज बैठक के दौरान लिए गए सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को विभागीय अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights