धनबाद। इंटरनेशनल शोतोकान कराटे डू कयोकाई के तत्वाधान में संचालित बुशिकान डोजो, हीरापुर में अभ्यासरत कराटेकरों का एक दिवसीय बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा रंजीत केशरी के देख रेख में संपन्न हुआ।
संघ के वरिष्ठ ब्लैक बेल्ट अनुदेशक सेंसेई सूरज वर्मा मुख्य परीक्षक के रूप में तथा शिव कुमार महतो सहायक परीक्षक के रूप में मौके पर उपस्थित थे।
परीक्षा के उपरांत 32 प्रतिभागियों को विभिन्न बेल्टों के लिए प्रोन्नति दी गई जिनके नाम इस प्रकार हैं : नैना कुमारी गुप्ता, आर्यन तथा अनीता कुमारी को येलो बेल्ट. अभिनव चौधरी, मिहिर प्रसाद, यति, समृद्धि रानी, मनीषा सिंह, सुलभ तथा अदिति चौधरी को ऑरेंज बेल्ट. अर्नेश सूत्रधार, आर्या जैन, अनिरुद्ध बिश्वास, निष्ठां पाठक, अभिनव सिंह तथा मोहित रॉय को ग्रीन बेल्ट एवं कुमार वत्सल तथा लावण्या लेक्सी को ब्लू बेल्ट. श्रेया घोष, पल्लवी कुमारी, किरण सिंह, राधिका सहाय, श्रेयश राज, हार्दिक सिंह एवं शीबासिस चौधरी तथा मयंक को पर्पल बेल्ट. इसके अलावा ऐश्वर्या प्रसाद, करिश्मा कुमारी तथा अक्षय प्रसाद को ब्राउन बेल्ट चौथी क्यू तथा प्रगति प्रिया एवं उषा कुमारी को ब्राउन बेल्ट फर्स्ट क्यू के लिए प्रोन्नति दी गई।