बेगूसराय। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के बरौनी रिफायनरी स्टेडियम में आयोजित बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन में रविवार को खेले गए मैच में बेगूसराय ने मुजफ्फरपुर को एकतरफा मुकाबले में 222 रनों से पराजित किया।
मुजफ्फरपुर के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेगूसराय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 305 रनों का लक्ष्य दिया। बेगूसराय की ओर से मुरारी ने 68 रन बनाए और अतुल प्रकाश ने 77 रन बनाए और वही मुजफ्फरपुर की ओर से सरफराज रिजवी ने शानदार 5 विकेट प्राप्त किए और अतुल प्रियंकर ने 2 विकेट प्राप्त किए।
जवाब में उतरी मुजफ्फरपुर की टीम 28.4 ओवर में 82 रनों पर ही सिमट गई। मुजफ्फरपुर की ओर से आदित्य ने 29 रन और पवन कुमार ने 27 रन बनाए। वहीं बेगूसराय की ओर से इम्तियाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट प्राप्त किए और सर्वजीत यादव ने 3 विकेट प्राप्त किया। बेगूसराय के इम्तियाज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन सह सेंट्रल जोन के कन्वेनर मृत्युंजय कुमार वीरेश,नवीन कुमार, विनोद चौधरी, ललन लालित्य एवं मुकेश कुमार पप्पू ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस मैच के मुख्य अंपायर बीसीए पैनल के संजय मुरार और वेद प्रकाश थे। पर्यवेक्षक के रूप में हरप्रीत सिंह सलूजा थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार थे ऑफलाइन स्कोरर के रूप में पल्लव थे। मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया की अगला मुकाबला 28 फरवरी को खगड़िया और सहरसा के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
बेगूसराय : 50 ओवर में 9 विकेट पर 304 रन, मुरारी 68, आदित्य 35, निशीत 36, अतुल 77, रोहन 16, दानिश 26,राम विनीत 11, अतिरिक्त 15, मुजफ्फरपुर गेंदबाजी : सरफराज 5/60,देवाशीष ठाकुर 1/62,नमन 1/63, अतुल प्रियंकर 2/45
मुजफ्फरपुर : 28.4 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट आदित्य 29,विकास 11, पवन नाबाद 27, बेगूसराय गेंदबाजी : इम्तियाज 5/13, राम विनीत 1/10, सरबजीत 3/25,निशीत 1/20