Sunday, July 20, 2025
Home बिहारकबड्डी बेगूसराय ने जीता बिहार सीनियर कबड्डी के दोनों वर्गों का खिताब

बेगूसराय ने जीता बिहार सीनियर कबड्डी के दोनों वर्गों का खिताब

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। बेगूसराय के बिहट में संपन्न आरएन सिंह स्मृति 47वीं बिहार राज्य सीनियर महिला/ पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के दोनों वर्गों का खिताब बेगूसराय ने जीता।

पुरुष वर्ग में फाइनल में बेगूसराय ने पटना को 44-37  जबकि महिला वर्ग में बेगूसराय ने सीतामढ़ी से 40-15 से हरा कर खिताब अपनी झोली में डाला।

इससे पहले पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में बेगूसराय ने लखीसराय को 37-18 और पटना ने सीतामढ़ी को 53-25 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग के सेमीफाइनल में बेगूसराय ने पटना को 30-24 जबकि सीतामढ़ी ने नवादा को 34-21 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

पुरुष वर्ग
पहला स्थान : बेगूसराय, दूसरा स्थान : पटना, तीसरा स्थान-लखीसराय, चौथा स्थान : सीतामढ़ी।
महिला वर्ग
पहला स्थान : बेगूसराय, दूसरा स्थान : सीतामढ़ी, तीसरा स्थान : पटना, चौथा स्थान : नवादा।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights