बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला बरौनी और बछवारा के बीच आर के सी उच्च विद्यालय के मैदान पर खेला गया। बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का उद्घाटन बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस अवसर पर बेगूसराय के पूर्व कप्तान प्रेम रंजन पाठक, मो शकील, मो दानिश, बसंत कुमार, निधि कुमार, विवेक कुमार मौजूद थे। बछवारा के कप्तान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए। बछवारा की ओर से मो शोएब ने 30 रन, आशीष ने 19 रन और कुमार सानू ने 17 रनों का योगदान दिया। बरौनी की ओर से मो अनवारुल ने 2, सौरभ ने 3 विकेट और आलोक राज ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी बरौनी की टीम निर्धारित 30 ओवर के मैच में 26वें ओवर में बरौनी ने 5 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बरौनी की ओर से निकेश ने 40 रन, अंकुश ने 26 रन,और सरवर ने 26 रन बनाए। बछवाड़ा की ओर से सर्वाधिक राहुल बिहारी ने दो विकेट, प्रिंस और राजकुमार ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
इसके उपरांत बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग के उद्घाटन मुकाबले में बरौनी ने बछवाड़ा को 5 विकेट से पराजित किया। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का दूसरा लीग मैच गांधी स्टेडियम बेगूसराय में श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब और बेगूसराय क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा और वही तीसरा लीग मैच आर के सी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर तेघड़ा क्रिकेट क्लब और मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। इस मैच के मुख्य अंपायर दीपक कुमार और चैंपियन थे स्कोरर निधि कुमार थे।





