बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग में बलिया क्रिकेट क्लब ने प्ले क्रिकेट को आठ विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्ले क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्ले क्रिकेट क्लब की ओर से रूपेश कुमार ने 31 और सुमित ने 15 रन बनाए। बलिया की ओर से ऋषि ने 4, प्रियांशु और सोनू ने 3-3 विकेट झटके।
जवाब में उतरी बलिया की टीम ने लक्ष्य को 11 ओवर में 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। बलिया की ओर से प्रियांशु ने 41,आशीष ने 27 रन बनाये। प्ले क्रिकेट क्लब की ओर से अश्वनी ने 2 विकेट झटके। ऑलराउंडर खेल के लिए प्रियांशु को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
मैन द मैच का खिताब बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के मृत्युंजय कुमार वीरेश के द्वारा प्रियांशु को दिया गया। बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का कल भी दोनो मैदान पर लीग मैच खेले जाएंगे। इस मैच के मुख्य अंपायर दीपक कुमार और चैंपियन थे।





