बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा नालंदा में आयोजित बीसीए अंडर-19 सुपर लीग का मुकाबला 15 जून से खेला जाएगा। बेगूसराय की टीम आज नालंदा के लिए रवाना हो गई। बेगूसराय की टीम अपना पहला मुकाबला कल मगध जोन की टीम से खेलेगी। वही दूसरा मुकाबला 18 जून से मिथिला जोन के खिलाफ खेलेगी। यह दोनो मैच दो दिवसीय होगा। उक्त जानकारी बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने दी।
दो मैच के लिए बेगूसराय टीम इस प्रकार है।
विशाल कुमार (कप्तान), जयंत गौतम (उप कप्तान), अविनाश कुमार, पुष्पम राज, रामकुमार, अंकित राज, हर्ष कुमार, देवराज, शिवम राज, अभिषेक कुमार, पृथ्वीराज, सुधांशु कुमार, अभिराज दत्त, अश्वनी कुमार, सुधांशु कुमार, आशीष ब्राह्मण शामिल है। टीम के कोच के रूप में राम विनीत शरण है। बेगूसराय टीम के नालंदा रवानगी के मौके पर निरंजन कुमार सिंह दानिश आलम प्रतीक भानु विश्वजीत कुमार मौजूद थे।
7