- सभी मैच का लाइव स्कोरिंग किया जाएगा
2. कुल 18 टीमें भाग ले रही है
3. बेगूसराय जिले के तीन मैदानों पर खेले जाएंगे लीग मैच
4. लीग में भाग लेने वाले सभी टीम के कप्तान एवं मैनेजर की हुई बैठक
बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की बैठक शनिवार को विष्णुपुर स्थित शिव विलास पैलेस में हुई जिसकी अध्यक्षता खिलाड़ी प्रतिनिधि रणवीर कुमार ने की।
इस बैठक में बेगूसराय जिले के संबंधित क्लब के कप्तान एवं टीम मैनेजर बैठक में शामिल हुए जिसमें मुख्य रुप से इस सत्र के लिए बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के आयोजन हेतु विमर्श किया गया। 4 जनवरी से बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा जो बेगूसराय जिले के 4 मैदान के ऊपर खेले जाएंगे।
इस बैठक में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव संजय सिंह, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सदस्य मृत्युंजय कुमार वीरेश, राजीव रंजन कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, मो दानिश, रणवीर कुमार, सुमित कुमार, मोनू कुमार, मिस्टर रवि कुमार, रूपेश कुमार, आदर्श कुमार, अनुराग कुमार, निधि कुमार, सागर कुमार, सिद्धार्थ कुमार, प्रतीक, भानू, प्रेम रंजन पाठक, अमित कुमार, महेश दत्त मौजूद थे।
Also Read :बक्सर जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में महर्षि विश्वामित्र सीसी की सुपर जीत
Also Read :मुजफ्फरपुर अंडर-14 क्रिकेट लीग में बब्लू इलेवन की बंपर जीत
इन जगहों पर होंगे मैच : गांधी स्टेडियम बेगूसराय, बेगूसराय तेघड़ा ब्लॉक, आरकेसी उच्च विद्यालय, मटिहानी हाई स्कूल।
सीनियर डिवीजन की कुल टीमें : 18
मैच का लाइव स्कोरिंग किया जायेगा।
मैच 45 ओवर के खेले जाएंगे
भाग लेने वाली टीम इस प्रकार है
लोहियानगर क्रिकेट क्लब, श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब, रिफाइनरी बलिया क्रिकेट क्लब, बछवारा क्रिकेट क्लब, मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब, बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब, नौला क्रिकेट क्लब, रचियाही क्रिकेट क्लब, बिशनपुर क्रिकेट क्लब, बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब, बरौनी क्रिकेट क्लब, तेघड़ा क्रिकेट क्लब, बिहट क्रिकेट क्लब, कचहरी चौक क्रिकेट क्लब, बखरी क्रिकेट क्लब, रचियाही क्रिकेट क्लब, मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब, छौराही क्रिकेट क्लब।
Also Read : सौरभ गांगुली को पड़ा हल्का दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

