बेगूसराय। बेगूसराय सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का चैंपियन बना बेगूसराय क्रिकेट क्लब। अजिँक्या बने मैँन ऑफ़ द मैच झटके 4 विकेट। फाइनल में बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब को फाइनल मुकाबले मै 7 विकेट से हराया।
बेगूसराय जिला के ग्रीन पार्क क्रिकेट मैदान पर bdca सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग का फाइनल मुक़ाबला बेगूसराय क्रिकेट क्लब और मटिहानी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मटिहानी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
मटिहानी क्रिकेट क्लब की तरफ से अभिनव गौतम ने सर्वाधिक 34 रन बनाये जिसकी बदौलत मटिहानी क्रिकेट क्लब की टीम 37.4 ओवर मै 10 विकेट पर 137 रन बनाने में सफल रही। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से अजिनक्या ने 4 विकेट व अमित ने 2 विकेट अपने नाम किये।
जबाब मै लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से युवराज ने सर्वाधिक 46 रन बनाये वही सतेंद्र ने 38 रन का योगदान दिया जिसकी बदौलत बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने 22 ओवर में 3 विकेट खोकर फाइनल मुक़ाबला जीत लिया। मटिहानी क्रिकेत क्लब की ओर से नीरज ने 2 विकेट लिये।
मैन ऑफ़ द मैच अजिनक्या को बेगूसराय जिला संघ के अध्यक्ष श्री राजनयन जी के द्वारा दिया गया गया मौके पर राजीव कुमार उर्फ़ कक्कू सरवन अर्क कन्हैया रणवीर जी आदि उपस्थित रहे। मैच के अंपायर अनिकेत मोरिया और चैंपियन थे। स्कोरर रितिक थे।
मैन ऑफ़ द सीरीज अभिनव गौतम
बेस्ट बैट्समैन युवराज
बेस्ट बॉलर अजिक्या
बेस्ट फील्डर सतेंद्र