बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में सोमवार यानी 10 फरवरी को खेले गए मुकाबले में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित किया।
बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 25 ओवर में 10 विकेट पर 124 रन बनाए। मानस राज ने 28 रन और मोहम्मद सलमान ने 29 रन बनाए।
बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से आयुष पासवान ने 4 विकेट और देवराज ने 3 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम 17 ओवर में 3 विकेट पर 125 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से किशन ने 56 रन, प्रशांत ने 25 रन बनाए। वहीं बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से अश्वनी और मानस ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष पासवान को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार एवं सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने संयुक्त रूप से प्रदान किया दिया गया।
आज के मैच में मुख्य निर्णायक के भूमिका में शाहिद अख्तर और विश्वजीत थे और स्कोरर के रूप में रामकुमार थे
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव बंटी कुमार, कोषाध्यक्ष निगम कुमारी, शाहिद अख्तर,रामकुमार, विश्वजीत कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।



 
			        