बेगूसराय। बेगूसराय क्रिकेट टीम से मिले राज्यसभा सांसद ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पीटी उषा सुपर लीग के आगे मैचों के लिए टीम को दी बधाई और शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ कमेटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि आज जिला बेगूसराय के जिला परिषदन में राज्यसभा के सांसद ओलंपिक संघ के अध्यक्ष उड़न परी पीटी उषा ने आज बेगूसराय के क्रिकेटरों से मिली और सभी खिलाड़ियों को सेंट्रल जोन के चैंपियन बनने पर बधाई शुभकामना दी।
साथ ही आगे के होने वाले सुपर लीग के मैचों के लिए टीम को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी। और उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य की भी बधाई शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राज्यसभा के सांसद राकेश सिन्हा ने भी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर कोच लल्लन लालित्य टीम मैनेजर प्रेम रंजन पाठक रंजीत पासवान निरंजन सिंह सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।





