18 C
Patna
Monday, December 23, 2024

एसजीएफआई under-19 क्रिकेट में बेगूसराय ने किशनगंज को हराया

मोतिहारी। कला संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार, खेल प्राधिकरण पटना,ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और जिला प्रशासन पू.चम्पारण के तत्वधान में स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी में चल रहे एसजीएफआई अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्राउंड-1 के पहले सत्र में खेले गए मैच में एकतरफा मुकाबले में बेगूसराय ने किशनगंज को 79 रन से हरा दिया।

बेगूसराय ने किशनगंज को हराया
टॉस जितने के बाद पहले खेलते हुए बेगूसराय की टीम ने थोड़े बिलम्ब से शुरू मैच में निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच प्रिंस ने 59, अभिषेक ने 32 रन बनाये। मुबारक और तोहिद ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और बेगूसराय के गेंदबाज सचिन (3 विकेट), दस्तगीर (2 विकेट) के सामने 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 67 रन ही बना सकी। देव ने नाबाद 21और सरीफ ने 19 रन बनाए। मैच में अंपायर की भूमिका में स्टेट पैनल ग्रेड के लेवल के वेदप्रकाश (पू.च.) और राजेश कुमार यादव (गोपालगंज) ने निभाई।

सारण ने दी मधुबनी को मात
ग्राउंड-2 के पहले सत्र के मैच में भी मुकाबला एकतरफा रहा जिसमें सारण ने मधुबनी को 59 रन से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सारण की टीम ने वैभव के 34,सौरभ के 25 और अमित के 21 रन के पारी के बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन बनाये। नरेश ने 4,छोटू ने 3 और सुमन पांडेय ने 2 विकेट लिए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुबनी की टीम शुरू से ही दबाव में रही और 19वें ओवर में 93 रन पर सिमट गई। सुमन ने 29, शुभम ने 18 और प्रीतम ने 16 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच अनुप ने 4, मो.साबित ने 2 और मनीष ने 2 विकेट चटकाए। मैच के अंपायर स्टेट पैनल के मो.कुदुस(पू.च.) और जीतेन्द्र राय(वैशाली) थे।

ग्राउंड-2 के दूसरे सत्र के मैच में समय पर कटिहार की टीम टर्न अप नही हो पाई,जिसके चलते स्टेट पैनल ग्रेड ए लेवल के अंपायर राजीव कमल मिश्रा (बक्सर) और राजेश कुमार यादव(गोपालगंज) ने जहानाबाद को वाक ओवर दे दिया। ज्ञात हो कि सभी मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी के स्पोट्र्स के द्वारा दिया जा रहा हैं।
इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार, ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन, कन्वेनर गुलाब खान सहित जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी और खेलप्रेमी उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी सह सीनियर क्रिकेट टीम पू.च. के भूतपूर्व कप्तान राशिद जमाल खान,मनोज कुमार, हीरालाल प्रसाद,अरविंद कुमार, सुजाता कुमारी,संजय वर्मा, पंकज वर्मा, राजीव कुमार, हरेन्द्र कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights