बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा अखिलेश्वर कुमार,डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा और प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में बछवारा ने तेघड़ा तेघरा को 6 विकेट से पराजित किया।
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि बछवारा और बिहट की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
तेघड़ा ब्लॉक के मैदान पर आयोजित इस मैच में तेघड़ा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन बनाये। विक्रम ने 25 रन, अनुराग गुप्ता 20 रन बनाए।
बछवारा की ओर से मोहम्मद इम्तियाज ने 4, विकास कुमार झा ने 4, रवि कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में बछवारा की टीम 22 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बछवारा की ओर से दीपक सोलंकी ने 59 रन, मोहम्मद शाहिद ने नाबाद 22 और रोशन ने 22 रन बनाए।
तेघड़ा की ओर से किसन इलू सर्वाधिक 3 विकेट प्राप्त किया।