बेगूसराय। स्थानीय आरकेसी बरौनी क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट लीग में बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने बिशनपुर क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया। आदित्य को ऑलराउंड प्रदर्शन (42 रन और 4 विकेट ) के लिए के लिए बने मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
बिशनपुर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बिशनपुर क्रिकेट क्लब की तरफ से शुभम ने 27 रन जबकि सचिन ने 21 रन का योगदान दिया। बिशनपुर क्रिकेट क्लब की टीम 30.1 ओवर में 10 विकेट पर 168 रन ही बना सकी। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से आदित्य ने शानदार बॉलिंग करते हुये 4.1 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट जबकि राहुल बिहारी ने 3 विकेट अपने नाम किये।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से युवराज ने 50, आदित्य ने 42 रन का योगदान दिया जिसकी मदद से बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने 20.5 ओवर मै 172 रन बना कर 5 विकेट से मैच जीत लिया। विशनपुर क्रिकेट क्लब की ओर से गोविन्द ने 3 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच आदित्य को बेगूसराय जिला संघ के अध्यक्ष राजनयन द्वारा प्रदान किया गया। मौके पर राजीव कुमार उर्फ़ कक्कू, सरवन अर्क, रणवीर, कन्हैया, वीरेश आदि उपस्थित रहे।





 
			        