बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जारही स्मृति शेष डॉ भोला प्रसाद सिंह और मनी कुमार सिंह की स्मृति में खेले जा रही बेगूसराय प्रीमीयर लीग के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बेगूसराय चैलेंजर्स ने बरौनी किंग्स इलेवन को 29 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय चैलेंजर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाए। मोहम्मद दानिश ने 37 रन, नानू ने 33 रन और चंदन गिरी ने 23 रन बनाए। कप्तान निधि और सन्नी ने एक विकेट प्राप्त कियो। बरौनी सुपर किंग्स क्षेत्र रक्षकों ने तीन खिलाड़ियों को रन आउट किया।
जवाब में उतरी बरौनी सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कुंदन ने 20 रन और निधि ने 20 रनों का योगदान दिया। प्रेम रंजन पाठक और दिलजीत को तीन-तीन विकेट प्राप्त हुए। शानदार बल्लेबाजी करने वाले मोहम्मद दानिश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भाजपा के महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू, बेगूसराय प्रीमियर लीग के अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान, अनिल भारती, मो शकील, मीडिया प्रभारी विवेक कुमार के द्वारा दिया गया।
इससे पूर्व मैच का उद्घाटन बेगूसराय के मशहूर डॉक्टर निशांत रंजन में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश सहित कई गणमान्य मौजूद थे। बेगूसराय प्रीमियर लीग के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि बेगूसराय प्रीमियर लीग का का फाइनल मुकाबला 17 जनवरी को बेगूसराय कैपिटल्स और बेगूसराय चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें
एनवाईके सीसी, पटना निमंत्रण कप के सेमीफाइनल में, गौरव चमके
फैज एकादश 14वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट के सेमीफाइनल में
भागलपुर बी डिवीजन क्रिकेट लीग : राकेश, संजू व राजेश की आंधी में उड़ गया उड़ान
सीके नायडू क्रिकेट में बिहार के शकीबुल गणि का तिहरा शतक
पाटलिपुत्र व बुनियाद क्लब ने ठाकुर प्रसाद स्मृति कबड्डी का खिताब जीता
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी अगले चक्र में
कटिहार जिला क्रिकेट लीग में सन्नी की जीत में सुमित मैन ऑफ द मैच
कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट में बिहार बनाम पुडुचेरी मुकाबला ड्रॉ