वीगो (स्पेन)। रियाल मैड्रिड ने शनिवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए सेल्टा वीगो को 3-1 से मात देकर स्पेनिश लीग (ला-लीगा) के 2019-20 सीजन की शुरुआत जीत के साथ की।
इस मैच में रियाल के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने वेल्स के विंगर गैरेथ बेल को भी मौका दिया। पिछले कुछ समय से बेल के क्लब से अलग होने की खबरें आ रही थी, लेकिन जिदान के चयन ने यह साफ कर दिया वह रियल में ही रहेंगे।
बीबीसी के अनुसार, रियाल के लिए पहले मुकाबले में करीम बेंजेमा, टोनी क्रूस और लुकस वाजक्वेज ने गोल किए।
पहले हाफ में रियल की टीम का दबदबा देखने को मिला। दोनों टीमों ने एक-दूसरे के गोल पर अधिक प्रहार नहीं किए, लेकिन मिडफील्ड और विपक्षी टीम के 18 यार्ड बॉक्स के पास रियल के खिलाड़ी हावी नजर आए।
मैच के 12वें मिनट में बेल ने लेफ्ट विंग पर बेहतरीन बॉल कंट्रोल दिखाया और उनके पास पर गोल करते हुए बेंजेमा ने मेहमान टीम को बढ़त दिला दी।
पहले हाफ में और कोई गोल नहीं हो सका और दूसरे हाफ में रियल की शुरुआत खराब रही। डेनिस सुआरेज पर स्ट्रॉन्ग टैकल करने के लिए रियाल के अनुभवी मिडफील्डर लुका मॉड्रिक को रेड कार्ड मिला और उनकी टीम को बाकी का मैच 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा।
हालांकि, रियल ने जल्द ही अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया। 61वें मिनट में क्रूस ने 25 यार्ड की दूरी से धमाकेदार गोल किया।
रियाल ने इसके बाद भी कोई बड़ी गलती नहीं की और 80वें मिनट में वाजक्वेज के गोल ने मेहमान टीम की जीत पक्की कर दी। इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में इकर लोसादा ने सेल्टा के लिए मैच का एकमात्र गोल दागा।