समस्तीपुर। एकता क्रिकेट क्लब (Ekta cricket club, samastipur) के तत्वावधान में शहर के विधि महाविद्यालय में आयोजित रामचंद्र चौधरी मेमोरियल अवार्ड समारोह (ramchandra singh memorial samman samaroh) में पूर्व क्रिकेटर सह अनुआनंद फाउंडेशन के तकनीकी निदेशक सौरभ चक्रवर्ती, बीसीए के फीजियो डॉ कुंदन और पिछले सत्र में बिहार टीम की ओर खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ने वाले इंद्रजीत कुमार और रणजी प्लेयर अशरफुद्दीन रुस्तम सहित कई दिग्गज खेल हस्तियों को सम्मानित किया गया।
इन सबों के अलावा बैडमिंटन प्लेयर उज्ज्वल, क्रिकेटर रोहित मेहता और वासित अली को सम्मानित किया। सबों को विधान जी, रंजीत सिंह और अभिनव तिवारी ने मोमेंटो देकर और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
2