पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के आग्रह पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की लीगल टीम बुधवार को पटना पहुंचेगी। इससे संबंधित बीसीसीआई का पत्र बीसीए अध्यक्ष के पदनाम से संघ को ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुआ है।
बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और बीसीसीआई के सचिव जय शाह से हुई वार्ता के बाद लीगल टीम पर बोर्ड ने अपनी सहमति जताते हुए बीसीसीआई मुख्यालय से पत्र जारी किया है। बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि जांच के बाद बीसीए में विवाद का आडंबर समाप्त हो जायेगा।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता और बीसीए अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि बीसीसीआई की लीगल टीम बुधवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के उपाध्यक्ष नरेश ओझा के नेतृत्व में आयेगी। इस टीम में बीसीसीआई की लीगल टीम के रोहित वैश्य व अन्य सदस्य आयेंगे।
श्री मिश्र ने कहा कि बीसीसीआई की टीम कल दोपहर के सेवा विमान से पटना पहुंचेगी। इसके बाद बीसीसीआई द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में बीसीए से जुड़े सभी मामलों की विस्तृत जांच कर अपना प्रतिवेदन बोर्ड को सौंपेगी और उसके बाद बीसीसीआई अपना निर्णय लेगा।