पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर काफी तनाव है और उसका असर अब क्रिकेट पर भी पड़ने जा रहा है। खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2025 से हटने का मन बना लिया है। इसकी वजह एशियन क्रिकेट काउंसिल के मौजूदा अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी बताए जा रहे हैं। नकवी इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं।
मिल रही जानकारी के अनुसार भारत ऐसी संस्था द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा, जिसका नेतृत्व किसी पाकिस्तानी मंत्री के हाथ में हो। खबर है कि इस बारे ममें सूचना दे गई है और बीसीसीआई भारत सरकार से लगातार संपर्क में है।
भारत की अनुपस्थिति से एशिया कप के आयोजन पर संकट
अगर भारत इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा तो टूर्नामेंट रद्द हो सकता है। ब्रॉडकास्टिंग कंपनियां भी भारत की अनुपस्थिति में टूर्नामेंट से हाथ खींच सकती हैं।इधर खबर है कि बीसीसीआई ने अगले महीने श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग वीमेंस एशिया कप से भी मौखिक रूप से हटने की जानकारी दे दी है।
एशिया कप 2023: हाईब्रिड मॉडल से हुआ था आयोजन
वर्ष 2023 में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन भारत ने वहां जाकर खेलने से इनकार कर दिया था। इसके चलते टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया। भारत के मैच श्रीलंका में हुए और फाइनल भी वहीं हुआ, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने दुबई में खेला
पिछले दिनों फरवरी महीने में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी पर भारत ने वहां खेलने से इंकार कर दिया। इसके बाद भारत के मुकाबले दुबई में खेले गए। भारत फाइनल में पहुंचा और वह मुकाबला भी दुबई में खेला गया था जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हरा चैंपियन बना।
2023 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान भारत आया था
कड़वाहट के दौर में भी वर्ष 2023 में भारत की मेजबानी में हुए वनडे वर्ल्ड कप में खेलने पाकिस्तान की टीम भारत आयी थी। पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत की मेजबानी से काफी खुश हुए थे।
गौरतलब है कि भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी और एसीसी के टूर्नामेंट खेले हैं।