कोरोना का संकट व्यापक स्तर पर पहुंच गया। इससे क्रिकेट जगत भी अछूता नहीं है। कोरोना के कारण रोजगार पर संकट पैदा हो गया। लोगों की नौकरियां जा रही हैं। इस संकट की घड़ी में भारतीय क्रिकेट को कंट्रोल करने वाली संस्था बीसीसीआई बोर्ड ने कुछ रिक्त पद के लिए आवेदन की मांग की है.
बीसीसीआई ने भारत की महिला क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट और स्टाफ में कुछ परिवर्तन करना चाहता है और इसी के चलते विशेष रूप से उसने सबसे पहले हेड कोच की वैकेंसी के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इसके अलावा कुछ अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकलने का विचार करेगा।
वर्तमान समय में डब्ल्यू वी रमन महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका में काम कर रहे थे लेकिन उनका 2 साल कार्यकाल अक्टूबर में ही समाप्त हो गया था, लेकिन बीसीसीआई के आग्रह पर वह हाल की साउथ अफ्रीका सीरीज तक काम करते रहे। हालांकि अब बीसीसीआई ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर पुष्टि करते हुए हेड कोच के लिए भर्ती निकाली है।
हेड कोच के आवेदन के लिए कुछ शर्तें
बीसीसीआई ने इस पद के चयन के लिए आवेदक के सामने कुछ शर्तें बनायीं हैं और इसके बाद ही इस पद के लिए आवेदन देने के योग्य ठहरेगा। आवेदक ने भारत या किसी दूसरे देश की क्रिकेट को रिप्रेजेंट किया हो, या उसने कम से कम 50 क्रिकेट मैच खेल चुका हो या इसके अलावा एनसीए लेवल पर सी(C) सर्टिफाइड कोच रहा हो. इन तीन कंडीशन के अतिरिक्त वह व्यक्ति अंतराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी टीम के लिए एक सीजन अथवा 2 सीजन तक टी20 फ्रेंचाइजी के लिए कोच के रूप में काम किया हो।
जूनियर मेंस क्रिकेट टीम के लिए नेशनल सिलेक्टर की वैकेंसी
बीसीसीआई ने इसके साथ-साथ जूनियर मेंस टीम के लिए भी नेशनल सिलेक्टर पद के लिए आवेदन पर विचार किया है, हालांकि इस पद के लिए बीसीसीआई ने योग्यता के लिहाज से कुछ शर्तों को रखा है, इनके अनुसार वही व्यक्ति नेशनल सिलेक्टर पद के लिए आवेदन दे सकता है जिसने न्यूनतम 25 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों और साथ ही उसने रणजी ट्रॉफी में भी अपने बेहतरीन आंकड़े प्रस्तुत किये हों, ये इस पद के ये कुछ शर्तें प्रमाणित की गयी हैं।